कमलेश - काव्य मंजरी
[कवि के कलम से |
प्रिय पाठको आपके समक्ष यह काव्य संग्रह कमलेश काव्य
मंजरी भाग-१ प्रस्तुत करते हुए अत्यन्त खुशी का अनुभव हो रहा
है, हमने इस काव्य में अपनी बुद्धि और योग्यता अनुसार
विभिन्न पहलु पर विचार करके आप सबके सामने प्रस्तुत किया
है। चूकि मै इतना ज्यादा अभ्यस्त नही हूँ कोशिश अवश्य किया
हूँ, कि जितना सरल और सुदृढ शब्दों को आप तक पहुंचा सकूं,
हो सकता है हमारे काव्य रचना में कुछ त्रुटियाँ मिल जाये उसके
लिये मैं करबद्ध क्षमा प्रार्थी हूँ, साथ ही मै आपको यह वादा करता
हूँ कि हमारे इस काव्य 'कमलेश काव्य मंजरी' का अगला
संस्करण भाग-२ आपके समक्ष और सुन्दर व ज्ञानवर्धक अवश्य
प्रस्तुत करूँगा। आपके स्नेह और ईश्वर की कृपा का सदा भूखा
हूँ। माँ सरस्वती जी से प्रार्थना करता हूँ कि हमें ताकत व
सदबुद्धि दे, जिससे मै आपके समक्ष खरा उतर सकूँ।
धन्यवाद्
कवि कमलेश कुमार मिश्र
कमलेश - काव्य मंजरी Book pdf Download Link: